Published on: 20 Nov 2025
अटल एफडीपी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (FDP) के दूसरे दिन विशिष्ट व्याख्यान के मुख्य वक्ता डॉ. विजय के. भारती, प्रिंसिपल साइंटिस्ट (बायोटेक्नोलॉजी), साइंटिस्ट-फ, DHAR डीआरडीओ, लदाख एवं डॉ. अरविन्द कुमार, डायरेक्टर , मोनार्कS4S प्राइवेट लिमिटेड, मेरठ, उत्तर प्रदेश रहे। कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर सत्येंद्र बल एवं प्रोफेसर पंकज कुमार त्यागी ने मुख्य वक्ताओं को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। मुख्य वक्ता डॉ. विजय के. भारती ने “Smart Agriclture:IoT Integrated for Sustainable Practices” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि कैसे IoT आधारित कृषि सेवाओं को व्यक्तिगत स्तर पर अधिक प्रभावी बना सकते हैं।
मुख्य वक्ता डॉ. अरविन्द कुमार, ने “ Role of Precision Nutritional Health and Nanotechnolgy in Plant Development” विषय पर अपने विचार रखे। उन्होंने समझाया कि स्वास्थ्य और पौधों के विकास में नैनो प्रौद्योगिकी की क्या भूमिका है।
इस उद्घाटन सत्र ने कृषि और स्वास्थ्य क्षेत्र में कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं प्रिसिजन टेक्नोलॉजी के समन्वय की संभावनाओं को उजागर किया।
कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर सत्येंद्र बल ने कहा कि यह एफडीपी के विभिन्न सत्र शिक्षकों और शोधार्थियों के लिए शोध कार्यों की कौशलता एवं निपुणता को निखारने में सहायक सिद्ध होगें।